भूमिका ग्रामोदय समिति ( NGO )
भूमिका ग्रामोदय समिति एक स्वयंसेवी संस्था (NGO) है जो 20 जुलाई 2016 में मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत सागर सम्भाग से रजिस्टर्ड हुई है जो वर्ष 2016 से अपनी गतिविधियां लोगों के सहयोग से चला रही है । समिति में 7 सदस्सीय प्रबंध समिति एवं 11 सदस्सीय साधारण सभा है । भूमिका ग्रामोदय समिति, नीति आयोग भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। संस्था 12 A व 80 G तथा CSR 01 रजिस्टर्ड है।

कार्यक्रमों से उम्मीदें
भूमिका ग्रामोदय समिति जो भी छोटे छोटे कार्यक्रम गांवों में चला रही थी उसमें निम्न प्रकार से लोगों को स्वावलम्बन की प्रक्रिया में एक कदम आगे बढकर उम्मीद लगाई थी
• स्वावलम्बन प्रक्रिया में बढावा ।
• पर्यावरण एवं टिकाउ स्वावलम्बन
• पंचायती राज की समझ का विकास
• महिलाओ में सशक्तिकरण
• आदिवासी क्षेत्रों में जागरण का संकेत
• क्षमता विकास
•जल स्तर को बढावा एवं सुधार
• बेरोजगार, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को बढावा देना
• शासकीय योजनाओं की जानकारी देना
• क्रियान्वयन के लिये प्रेरित करना
• नशामुक्ति के खिलाफ माहौल निर्माण
• युवा शिविरो का आयोजन कर जागरूकता लाना
रणनीति
• कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में संगठन खडा करना
• लोगों से चर्चा करना
• गांव-गांव में स्वसहायता समूहों का निर्माण एवं संचालन
• छोटे-छोटे नुक्कड सभाएं आयोजित करना
• स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करना।
• शासकीय विभागों तक लेकर चलना
• विभागों से जानकारी लेकर योजनाओं को गांवों तक ले जाना
• मूलभूत सुविधाओं पर बल देना जैसे पेयजल, बिजली, आवास, शिक्षा एवं छोटी-छोटी बीमारियों से बचाव
• सामाजिक कुरीतियों को समझाने के लिये लोकगीत, नाटक प्रदर्शन आदि के माध्यमों से समझाना एक गांव से बढकर तीन – चार गांवों को मिलाकर बैठक गोष्ठी करना
39,916 Total Views






